मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर का पचास लाख का मकान कुर्क

Fifty lakh house of Muzaffarnagar history sheeter attached
Fifty lakh house of Muzaffarnagar history sheeter attached
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव हजूरनगर पहुंचकर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत हिस्ट्रीशीटर रहमत का पचास लाख रुपये की कीमत का मकान कुर्क कर सील कर दिया ।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेश पर शनिवार को तहसीलदार बुढ़ाना सतीश चंद्र बघेल व सीओ बुढ़ाना विनय गौतम , थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव व एसएसआई राजेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव हजूरनगर में पहुंचे । जहां उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा हिस्ट्रीशीटर रहमत के मकान को कुर्क करने संबंधी आदेश को ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया । इसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने हिस्ट्रीशीटर रहमत द्वारा खसरा नंबर 519 में 560 वर्ग मीटर भूमि पर पचास लाख रुपये की कीमत के आवासीय मकान को कुर्क कर सील कर दिया । सीओ बुढ़ाना ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रहमत 2007 से संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है । उसके विरुद्ध स्थानीय थाने के अलावा मुजफ्फरनगर , मेरठ , नोएडा , गाजियाबाद व दिल्ली आदि के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे हत्या , हत्या का प्रयास , रंगदारी , लूट व गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में दर्ज हैं।