रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम

Gold is running at the speed of rocket, price increased by Rs 15,000 per 10 grams
Gold is running at the speed of rocket, price increased by Rs 15,000 per 10 grams
इस खबर को शेयर करें

Gold Price: भारत में बहुमूल्य पीली धातु सोने की कीमत रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. सर्राफा बाजार में इसका भाव महज 46 महीनों में ही करीब 15,000 रुपये से अधिक महंगा हो गया है. इतना ही नहीं, सोना के साथ-साथ चांदी भी कम नहीं खनक रही है. उसके भाव भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन 46 महीनों में उसकी कीमत भी करीब 5,500 रुपये बढ़ गई है. अभी अक्षय तृतीया सिर पर है. लोग शादी-ब्याह के लिए सोना-चांदी के गहनों की खरीद करेंगे ही, ऐसे में इन बढ़ी कीमतों में सोना खरीदना और महंगा सौदा साबित होगा.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 15,809 रुपये महंगा
बताते चलें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 46 महीनों में करीब 15,809 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. 8 अगस्त 2020 सोने को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने वाला बेंचमार्क है. इस तारीख को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना अपने रिकॉर्ड हाई के साथ 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के साथ अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंचा था. इसके 46 महीने बाद 4 मई 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में यह 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस लिहाज से आकलन करेंगे, इन 46 महीनों के दौरान सोने की कीमत में करीब 15,809 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो गई.

5,500 रुपये प्रति किलो बढ़ा चांदी का भाव
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई. 8 अगस्त 2020 को यहां पर इसकी कीमत 78,000 रुपये प्रति किलो थी. हालांकि, इससे एक दिन पहले 7 अगस्त 2020 को यह 76,052 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी. 8 अगस्त 2020 को सोने की तरह चांदी भी इस दिन रिकॉर्ड हाई पर थी. इन 46 महीनों में इसकी कीमत का आकलने करेंगे, तो तब से लेकर 4 मई 2024 तक इसकी कीमतों में करीब 5,500 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 4 मई 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 83,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखिएगा, तो इन 46 महीनों में इसकी कीमत 5,500 रुपये प्रति किलो बढ़ गई.

सोना-चांदी के ताजा भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुख के चलते भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना की कीमत में 350 रुपये की गिरावट के साथ 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, गुरुवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत अपने पुराने स्तर 83,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,297 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर कम है.