Gold Price Today: सोने की कीमत ने पकड़ी रफ्तार; चांदी में भी तेजी; चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Gold Price Today: The price of gold has gained momentum; Silver also rose; Check Latest Rate
Gold Price Today: The price of gold has gained momentum; Silver also rose; Check Latest Rate
इस खबर को शेयर करें

Gold Price Today 25th August 2022: सोना और चांदी प‍िछले द‍िनों कीमत में आई ग‍िरावट से बाहर न‍िकलने लगा है. दोनों कीमती धातुओं की कीमत ने एक बार फ‍िर से रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को सर्राफा और वायदा बाजार दोनों में सोने-चांदी हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया. 12 अगस्‍त के बाद सोने -चांदी के रेट में ग‍िरावट आई थी. लेक‍िन प‍िछले तीन द‍िन से इसमें लगातार तेजी का स‍िलस‍िला जारी है.

155 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमत में 300 रुपये से भी ज्‍यादा का उछाल आया और 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) फ‍िर से 52 हजार के करीब पहुंच गया. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार सुबह को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51958 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, एक क‍िलो चांदी 561 रुपये की तेजी के साथ 55785 रुपये पर पहुंच गई.

MCX पर भी जबरदस्‍त तेजी
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने के रेट में तेजी देखी गई. अक्‍टूबर ड‍िलीवरी वाला सोना 351 रुपये की तेजी के साथ 51790.00 रुपये पर देखा गया. इसके अलावा द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाला सोना 51719 पर चल रहा है. स‍ितंबर ड‍िलीवरी वाली चांदी की कीमत 737 रुपये की तेजी के साथ 55713 रुपये पर कारोबार कर रही है. प‍िछले हफ्ते चादी में बड़ी ग‍िरावट देखी गई थी.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51750 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47594 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38969 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30395 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. अमूमन लोग 22 कैरेट वाले सोने के ही आभूषण खरीदते हैं, इसका रेट 47594 रुपये बना है.