Gold Rate Today: चीन का एक फैसला और भारत में औंधे मुंह गिर गया सोना, ₹2200 सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Rate Today: One decision of China and gold fell drastically in India, Gold became cheaper by ₹ 2200
Gold Rate Today: One decision of China and gold fell drastically in India, Gold became cheaper by ₹ 2200
इस खबर को शेयर करें

Gold Rate In India: बीते कुछ समय से सोने-चांदी की कीमते आसमान छू रही हैं. सोने की कीमत में लगाचार तेजी ने नया रिकॉर्ड बना लिया था. लेकिन भारत में सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. दो दिन में सोना 2200 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. सोने की कीमत गिरने के पीछे चीन का हाथ है. चीन के एक फैसले की वजह से नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमत के गिरने लगी है. दरअसल 18 महीने के बाद चीन ने गोल्ड की खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया है. चीन के इस फैसले से भारत में सोने की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो गया है.

भारत में सस्ता हुआ सोना

पिछले कुछ महीनों से सोना और चांदी निवेशकों के लिए फेवरेट बने हुए हैं. दुनियाभर के केंद्रीय बैंक जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं. चीन इसमें सबसे आगे है. चीन लगातार अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाने में लगा हुआ है. जिसके चलते भारत समेत दुनियाभर में सोने की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई। पीली धातु के दामों को पंख लग गए थे. लेकिन अचानक ने चीन ने ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया. चीन ने सोने की खरीद पर लगाम लगा दी है.

सोने की कीमत धड़ाम

अमेरिका में नौकरियां बढ़ने, फेडरल की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और चीन की ओर से सोने की खरीदारी रोकने की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत में गिरावट आ गई है. बेंचमार्क गोल्ड की वायदा कीमतें 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 2,332.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 73131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

गोल्ड रिजर्व के चलते कीमतों में आई थी तेजी

बता दें कि बीते 18 महीनों से चीन लगातार अंधाधुन सोने की खरीदारी कर रहा था. चीन की इस हरकत के चलते गोल्ड के स्पॉट रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. निवेश का सुरक्षित विकल्प माने जाने वाले सोने की खरीददारी में तेजी आने से कीमतों में जबरदस्त उछाल आना तय था. इस साल अब तक सोने की कीमतें लगभग 15 फीसदी बढ़ चुकी हैं. सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि बीते कुछ दिनों में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने जमकर सोना खरीदा. दुनियाभर के बैंक गोल्ड रिजर्व में इजाफा करने में जुटे हुए थे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी की. जिसका असर सोने की कीमतों पर दिखा और भारत में सोना 75 हजार रुपए के पार हो गया. अब चीन ने सोना खरीदना बंद कर दिया है. मई में चीन ने 18 महीनों से जारी सोने की खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद से सोने की कीमत में 4000 रुपये तक की कमी आ चुकी है.

24 कैरेट से 18 कैरेट तक सोने की कीमत

ibja के मुताबिक 10 जून को 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक सोने की कीमत कुछ इस तरह से हैं.

1. 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 71913 रुपये से गिरकर 71176 रुपये प्रति 10 ग्राम.
2. 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 71625 रुपये से गिरकर 70891 रुपये प्रति 10 ग्राम.
3. 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 65872 रुपये से गिरकर 65197 रुपये प्रति 10 ग्राम.
4. 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 53935 रुपये से गिरकर 53382 रुपये प्रति 10 ग्राम.
5. 14 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 42069 रुपये से गिरकर 41638 रुपये प्रति 10 ग्राम.
6. चांदी की कीमत 90535 रुपये से गिरकर 88928 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.