मुजफ्फरनगर में अलविदा जुमा की नमाज जिलेभर में शांतिपूर्वक संपन्न, मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआएं

Goodbye Juma prayers in Muzaffarnagar concluded peacefully across the district, prayers for peace in the country
Goodbye Juma prayers in Muzaffarnagar concluded peacefully across the district, prayers for peace in the country
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुकद्दस माह-ए-रमजान के अलविदा जुमा की नमाज जिलेभर में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी रही। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। नमाज के बाद मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआएं की। उलमा ने खिताब फरमाया कि मां-बाप अपने बच्चों को बुराइयों से रोकें और इल्म (शिक्षा) हासिल करने पर ध्यान लगाएं।

वहीं, जकात, सदका-ए-फितर को ईद की नमाज से पूर्व अदा करने की सलाह दी। शहर से देहात तक सभी जामा मस्जिदों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई। खतौली : जानसठ तिराहा स्थित मरकज अकबर खां में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ रही। मस्जिद के इमाम मुफ्ती उस्मान ने खिताब फरमाया कि बेटा-बेटियों को दीन के साथ दुनियावी आवश्यकता को बताया जाए। उन्हें बुरे काम का अंजाम समझाएं और अच्छाई के रास्ते पर चलाकर पैगंबर साहब की सुन्नतों पर अमल करना सिखाएं। मुफ्ती उस्मान ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा कि ईद की नमाज ईदगाह, अपने क्षेत्र, हलकों और गांव की मस्जिद में अदा की जाए। इस दौरान एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ राकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने सुरक्षा-व्यवस्था देखी और अकीदतमंदों से वार्ता की। जानसठ : कस्बा व देहात में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अता की गई। रोजेदारों ने नमाज के बाद देश व दुनिया में अमन के लिए दुआ की। काजियान, जन्नताबाद, जुमा, सरायतुलसीराम, बेरियान, रंग महल समेत क्षेत्र की सभी मस्जिद व मदरसों में नमाज हुई।