मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! आ रही हैं बंपर नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

Great news for the unemployed in Madhya Pradesh! Bumper jobs are coming, apply like this
Great news for the unemployed in Madhya Pradesh! Bumper jobs are coming, apply like this
इस खबर को शेयर करें

ग्वालियर: बेरोजगार युवाओं के लिए एक उपयोगी ख़बर है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 20 दिसम्बर को ग्वालियर में गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर के जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव यानी कि रोजगार मेले का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 7 कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं। इसमें देश की अनेक नामी कम्पनियां अपनी रिक्वायरमेंट से युवाओं कों नौकरी देने के लिए चयनित करेगीं।

उप संचालक जिला रोजगार एवं नियोजन विभाग के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में जेबी मंगाराम फूड प्रा.लि. ग्वालियर यहां ट्रेनी वर्कर, कार्बी डाटा मैनेजमेंट ग्वालियर कम्प्यूटर ऑपरेटर, जमुना ऑटो प्रा. लि. मालनपुर ट्रेनी वर्कर, एयरटेल प्रा. लि. मार्केटिंग, ड्रीम क्रिएशन प्रा. लि. नोएडा ट्रेनी वर्कर, लावा मोबाइल, अपटू स्किल, टाटा मोटर्स प्रा.लि. अहमदाबाद ट्रेनी और एएसएम हुंडई प्रा.लि. शिवपुरी लिंक रोड़ ग्वालियर यहां सेल्स एक्जीक्यूटिव, आईटी मैनेजर, ड्रायवर, प्यून व कार वॉश वर्कर की भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रूपए से लेकर 12 हजार 600 रूपए तक वेतन देय होगा।

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि और अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।