हरियाणा BJP का चुनाव प्रचार शेड्यूल जारी, अगले 5 दिनों में ताबड़तोड़ 12 रैलियां करेंगे सीएम- पूर्व सीएम

Haryana BJP's election campaign schedule released, CM will hold 12 rallies in next 5 days - former CM
Haryana BJP's election campaign schedule released, CM will hold 12 rallies in next 5 days - former CM
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए रैलियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत, अगले 5 दिन यानि 2 मई तक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी 12 रैलियों को संबोधित कर चुनाव प्रचार अभियान को रफ्तार देंगे. इन रैलियों का मकसद साल 2019 के लोकसभा चुनावों की तरह सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा.

इसलिए रैलियों को जल्दी निपटा रही BJP
हरियाणा में कल यानि 29 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 6 मई तक बीजेपी, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित कर भाजपा चुनावी माहौल को अपने पक्ष में भुनाने की कवायद में जुट गई है.

मुख्यमंत्री सैनी का शेड्यूल
28 अप्रैल को रादौर- पंचकूला में विजय संकल्प रैली
29 अप्रैल को गुरुग्राम में मौजूद रहेंगे नायब सैनी.
1 मई को अंबाला में बंतो देवी के नामांकन में होंगे शामिल.
पूंडरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम नायब
2 मई को थानेसर में नवीन जिंदल के नॉमिनेशन में मौजूद रहेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री का शेड्यूल
28 अप्रैल को गढ़ी- सांपला किलोई और राई विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे
29 अप्रैल को हिसार प्रत्याशी रणजीत चौटाला के समर्थन में आदमपुर में रोड शो निकालेंगे मनोहर लाल.
30 अप्रैल को चरखी दादरी, तोशाम और असंध में करेंगे रैली.
1 मई को सफीदों और पटौदी में रैलियों को संबोधित करेंगे.