मुजफ्फरनगर में लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, आप भी जानें

Health department issued alert regarding heat wave in Muzaffarnagar, you also know
Health department issued alert regarding heat wave in Muzaffarnagar, you also know
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में दस बेड लू से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बैठक कर स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिए।

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में बुखार, उल्टी व दस्त के मरीजों में इजाफा हुआ है। लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने सभी सीएचसी व पीएचसी के अलावा जिला अस्पताल के चिकित्सक को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लू से संबंधित मरीजों की डिटेल साथ के साथ पोर्टल पर अपडेट की जाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित सीएचसी और पीएचसी पर बेड का इंतजाम रखें ताकि आपातकालीन स्थिति में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में दस बेड आरक्षित किए गए हैं। एंबुलेंस और अस्पतालों के स्टाफ को अलर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बुखार, उल्टी दस्त के मरीज ही अस्पतालों में पहुंच रहे है। कई मरीज भर्ती भी हैं।
विज्ञापन

———————-
इन बातों का रखें ध्यान
-थोड़ी-थोड़ी देर बाद तरल पदार्थों का सेवन करें।
-लू के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।
-बाहर जाते वक्त शरीर को ढककर रखें।
-धूप में छाते और आंखों पर चश्मे का इस्तेमाल करें।
-दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलें।
-नंगे पैर व बिना कपड़ों के धूप में कतई ना जाएं।
-अत्यधिक प्रोटीन युक्त भोजन व बासी भोजन ना करें।
-धूप में खड़ी गाड़ी में बच्चों और जानवरों को ना छोड़ें।
-बंद व अत्यधिक गर्मी वाले स्थान पर भोजन ना पकाएं।
——————
ये हैं लू लगने के लक्षण
-मानसिक संवेदनाओं का बदल जाना।
-गर्म लाल व सूखी त्वचा हो जाना।
-बहुत तेज सिरदर्द व बुखार होना।
-घबराहट व चक्कर आकर बेहोशी।
-सांस तेज चलना व दिल की धड़कन बढ़ना।
-मतली व उल्टी का होना।