आनंद गिरि के मामले में सुनवाई अब तीन जुलाई को

Allahabad highcourt: आनंद गिरि के मामले में सुनवाई अब तीन जुलाई को
इस खबर को शेयर करें

प्रयागराज. महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में नैनी जेल में बंद आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने मामले में तीन जुलाई की तिथि तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है।

इससे पहले मामले की सुनवाई दूसरी पीठ के समक्ष प्रस्तुत की गई थी, लेकिन पीठ ने सुनवाई से स्वयं को अलग कर लिया था और मामले को दूसरे न्यायमूर्ति को नामित करने के लिए मुख्य न्यायमूर्ति केपास भेज दिया था। मंगलवार को दूसरी कोर्ट के समक्ष मामला सूची में आ ही नहीं सका। इस वजह से मामले की सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि तय कर दी गई। (ब्यूरो)