राजस्थान में गर्मी ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, आज रहा सबसे गरम दिन

Heat broke all records in Rajasthan, today was the hottest day
Heat broke all records in Rajasthan, today was the hottest day
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में मई-जून में पड़ने वाली तेज गर्मी की मार लोगों को इस बार अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही झेलनी पड़ रही है। राज्य में गुरुवार को जालोर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। एक दशक में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी शहर में पारा 10 अप्रैल से पहले 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा हो। बांसवाड़ा, बाड़मेर समेत 6 शहरों में दिन का पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

आज सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में गर्म हवा के थपेड़े भी पड़े। जयपुर मौसम केन्द्र के सीनियर वेदर साइंटिस्ट हिमांशु शर्मा की माने तो तापमान में बढ़ोतरी के पीछे पाकिस्तान से आ रही हवाओं का डायरेक्ट राजस्थान में आना है। इन वेस्टर्न विंड में अरब सागर से किसी तरह की नमी नहीं मिल रही। ड्राई विंड होने के कारण तापमान बढ़ रहा है। 2-3 दिन में यह 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है। 8 अप्रैल को भी राज्य में गर्मी के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे। कहीं-कहीं तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

10 शहरों में ऑरेंज अलर्ट, गर्मी से बचने की सलाह
जयपुर मौसम केन्द्र ने 11 अप्रैल तक प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर के अलावा बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनूं, बूंदी और कोटा में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम की इस कंडीशन को देखते हुए मौसम विभाग ने हेल्थ एक्सपर्ट के हवाले से इन जिलों के लिए लोगों को विशेष बचाव करने के लिए कहा है। गर्मी और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लगातार समय-समय पर पानी, छाछ, शिकंजी या ओआरएस का घोल पीने व दिन में घर में रहने की सलाह दी है।

प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतम (7 अप्रैल)न्यूनतम
अजमेर41.421.9
भीलवाड़ा40.918.8
अलवर4217.2
जयपुर40.923.8
पिलानी43.320.1
सीकर4017.5
कोटा42.323.3
चित्तौड़गढ़4217
उदयपुर40.620.4
बाड़मेर44.927
जैसलमेर44.426.3
जोधपुर43.422.6
बीकानेर4423.7
चूरू43.218.5
श्रीगंगानगर44.321.4
धौलपुर43.220.5
नागौर43.419.9
टोंक43.422.6
फलौदी44.828.6
बूंदी42.323.9
बारां43.417
डूंगरपुर43.421.8
हनुमानगढ़43.416.9
जालोर45.223.5
सिरोही4326.5
करौली43.817.4
बांसवाड़ा44.427.2