हिमाचल: बड़ोग-सोलन के बीच रेलवे ट्रैक पर गिरा डंगा, आज सभी ट्रेनें रद्द

इस खबर को शेयर करें

सोलन। रेलवे बोर्ड ने कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर रविवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों समेत एक रेलकार सेवा को रद्द कर दिया। सोमवार की सभी सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। बारिश की वजह से रविवार सुबह सोलन-बड़ोग रेलवे स्टेशन के बीच डंगा भरभराकर ट्रैक पर गिरने से रेल यातायात बाधित रहा। करीब पांच घंटे बाद ट्रैक बहाल हुआ।

हालांकि, इस बीच फंसी हुई रेलकार को मौके से निकाला गया जबकि कालका से शिमला की ओर जाने वाली तीन ट्रेनें बड़ोग, कुमारहट्टी व धर्मपुर रेलवे स्टेशन में ही खड़ी रहीं। कड़ाके की ठंड के बीच रेल यात्रियों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ा। जानकारी के अनुसार सोलन के दोहरी दीवार के समीप बारिश में अचानक सुबह नौ बजे रेलवे लाइन की पहाड़ी पर लगा डंगा गिर गया। डंगे के गिरने की सूचना मौके पर फंसी रेलकर 72451 के चालक ने बड़ोग और सोलन रेलवे स्टेशन को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और पत्थर हटाने का कार्य किया गया।

ट्रैक से पत्थर हटाने के बाद रेलकार को मौके से रवाना किया गया और अन्य पत्थरों को हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक बजे ट्रैक को बहाल किया गया। इसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को शिमला के लिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि सोलन-बड़ोग के बीच डंगा गिर जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है। इस बीच चार ट्रेनें और एक रेलकार लेट हुई है। रविवार को कालका की ओर जाने वाले ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि सोमवार को सभी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

ये ट्रेनें हुईं लेट
72451 रेलकार 12:30 बजे, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस 02:10 बजे, 52453 मेल 03:05 बजे, 52459 हिमदर्शन 15:37 बजे सोलन से शिमला की ओर रवाना हुई। 52456 हिमालयन क्वीन 02:26 पर सोलन से कालका की ओर रवाना हुई। शिमला से कालका की ओर जाने वाली 72452 रेलकार, 52452 शिवालिक एक्सप्रेस, 52454 मेल व 52460 हिमदर्शन व कालका से शिमला की ओर जाने वाली 52455 हिमालयन क्वीन को रद्द कर दिया गया है।

सोमवार को ये ट्रेनें रद्द
कालका से शिमला की ओर जाने वाली 72451 रेलकार, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस, 52453 मेल, 52459 हिमदर्शन, 52455 हिमालयन क्वीन व शिमला से कालका जाने वाली 52456 हिमालयन क्वीन, 72452 रेलकार, 52452 शिवालिक एक्सप्रेस, 52454 मेल व 52460 हिमदर्शन को रद्द कर दिया गया है।