हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कम किया 30 फीसदी सिलेबस, अधिसूचना जारी

Himachal School Education Board reduced syllabus by 30 percent, notification issued
Himachal School Education Board reduced syllabus by 30 percent, notification issued
इस खबर को शेयर करें

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सिलेबस में 30 फीसदी कटौती की है। बोर्ड ने जारी पुरानी पुस्तकों में सिलेबस हटाने को शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस दौरान बोर्ड ने छठी से 12वीं कक्षा तक के पाठयक्रम से जहां कई अध्यायों को पूरी तरह से काट दिया है, वहीं कई ऐसे भी अध्याय हैं, जिनमें से पृष्ठ संख्या को न पढ़ाने के निर्देश स्कूल प्रबंधकों को दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नई पुस्तकें प्रिंट करवाई हैं।

इन पुस्तकों में पुरानी पुस्तकों की अपेक्षा 30 फीसदी सिलेबस कम है। नई प्रिंट करवाई गई पुस्तकों को शिक्षा बोर्ड की ओर से सूबे के विभिन्न स्कूलों में भेजा जा रहा है। इन पुस्तकों में पहले प्रिंट की गई पुस्तकों की अपेक्षा 30 फीसदी सिलेबस कम है। वहीं, शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के कुछ स्कूलों में पुरानी किताबें भेजी हैं। इन भेजी गई पुरानी किताबों में किस कक्षा से किस विषय को हटाया जाना है। इस बारे में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड की जारी की नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम से कई विषयों को हटाया गया है।

इन विषयों को हटाया
छठी कक्षा के बसंत भाग-1 अध्याय-5 अक्षरों का महत्व, अध्याय-6 पार नजर के और अध्याय-17 सांस-सांस में बांस विषय को हटाया गया है। इसके अलावा गणित से अध्याय-1 से लेकर पांच, अध्याय-8 और नौ से कुछ विषयों को हटाया गया है, वहीं अध्याय-13 सममिति और अध्याय-14 प्रायोगिक ज्यामिति को पूरी तरह से हटा दिया गया है, जबकि विज्ञान विषय से अध्याय-1, 3, 6, 14 और 16 को पूरी तरह से हटाया गया है। वहीं, इसी तरह अन्य कक्षाओं से भी विभिन्न विषयों को हटाया गया है।

बहुविकल्पीय प्रश्नों में हो सकती है बढ़ोतरी
माना जा रहा है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा बोर्ड ने पहले ही निर्णय लिया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए बोर्ड की ओर से अलग से ओएमआर सीट मुहैया करवाई जाएगी, ताकि बच्चे ओएमआर सीट के बारे में जानकारी हासिल कर सकें और जब भी वे किसी प्रतियोगी परीक्षा का हिस्सा बनें तो उन्हें ओएमआर सीट को भरने में कोई दिक्कत पेश न आए।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की है। शिक्षा बोर्ड ने नई प्रिंट करवाई गई किताबों में यह कटौती की है। प्रदेश के कुछ स्कूलों में पुरानी किताबें पहुंची हैं, जिसमें 30 फीसदी सिलेबस को कम करने की अधिसूचना को बोर्ड ने जारी कर दिया है। इस दौरान बताया जाएगा कि किस कक्षा की किस किताब से कौन से अध्याय को नहीं पढ़ाया जाना है। इस बारे बताया गया है। – डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, एचपी बोर्ड धर्मशाला