Himachal Weather Update: हिमाचल में गर्मी से राहत मिलनेे की उम्‍मीद, तीन दिन बारिश का अलर्ट

इस खबर को शेयर करें

शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद जग गई है। मौसम विभाग ने 12, 13 व 14 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लगातार सूखे और गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। नाहन व धर्मशाला को छोड़ शिमला व डलहौजी में प्रदेश में सबसे गर्म रातें हैं, जिससे अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई। दोनों जगह सीजन में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक सामान्य से सात डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है। कांगड़ा, मंडी, सोलन व कुल्लू में 11 अप्रैल तक गर्म लू के चलने की चेतावनी है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कर्मचारी संघर्षरत हैं।
पुरानी पेंशन योजना के लिए आज से पालमपुर के गांधी मैदान में भूख हड़ताल करेंगेे एनपीएस कर्मचारी
स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 17.4, 26.6
सुंदरगनर, 13.5, 35.4
धर्मशाला, 20.2, 34.2
ऊना, 15.1, 39.8
नाहन, 20.9, 35.3
केलंग, 4.1, 16.0
सोलन, 13.6, 34.5

नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में