हिमाचल के मरीन कमांडो अमित राणा को मिला शौर्य चक्र, 8 आतंकियों को किया था ढेर

इस खबर को शेयर करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले मरीन कमांडो अमित सिंह राणा को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. कांगड़ा के ज्वालामुखी चंगर क्षेत्र के खुंडियां के रहने वाले अमित सिंह राणा ने दो ऑपरेशन में अपनी टीम के साथ 8 आंतकियों को मार गिराया था.

अमित सिंह राणा के पिता केवल सिंह राणा और माता पवन कुमारी हैं. उनकी पत्नी का नाम मीनाक्षी राणा है. अमित सिंह राणा को 2018 मई में जम्मू-कश्मीर में ऑपेरशन रक्षक में तैनात किया गया था.

वहां उन्होंने कई ऑपेरशनों में भाग लिया और 20 और 21 सितंबर को उन्होंने एक खोजी ऑपरेशन में भाग लिया, जहां आतंकवादियों को गोशाला में घेरा गया था. अमित सिंह राणा ने टीम के साथ गोशाला को उड़ा दिया और आतंकवादियों का सफाया कर दिया. धर्मशाला से अमित के दोस्त रिजुल गिल बताते हैं कि उन्होंने और अमित ने अरुणाचल से 2016 से साथ में माउटिनिरिंग कोर्स किया था. अमित काफी बहादुर है. रिजुल ने बताया कि अमित ने कई एक्सपीडिशन में भी हिस्सा लिया है. रिजुल ने अमित को शौर्य चक्र मिलने पर बधाई दी और खुशी जताई है.