मुजफ्फरनगर में कांवड यात्रा के दौरान भीषण हादसाः एक कांवड़िये की मौत, पांच घायल

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छपार में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित बिजोपुरा चौराहे पर बारिश के दौरान स्कूटी फिसलकर ट्रक की चपेट में आ जाने से महिला कांवड़िये की मौत हो गई। महिला के भाई सहित दो घायल हुए हैं। दूसरे हादसे में गंगाजल लेने जा रहे बाइक सवार तीन कांवडिये घायल हो गए।

हरियाणा के करनाल के गांव कैमला निवासी कृष्णा (40) अपने भाई सौरभ और पड़ोसी शाहरुख के साथ स्कूटी से हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। रविवार शाम करीब सवा पांच बजे बिजोपुरा चौराहे पर पहुंचे तो बारिश के कारण स्कूटी फिसलकर हाईवे से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाहरुख और सौरभ घायल हो गया।

घायल शाहरुख ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के साथ घूमने के लिए हरिद्वार गया था, जबकि कृष्णा और सौरभ गंगाजल लेने के लिए गए थे। उधर, हरियाणा के फरीदाबाद के कस्बा बल्लभगढ़ निवासी अनुज शर्मा व उसका साथी सूरज और दूसरी बाइक पर पानीपत निवासी एक कांवडि़या गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। छपार टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तो ऑल्टो कार की चपेट में आ गए। तीनों को गंभीर चोट लगी है।