इस बार शारदीय नवरात्रि कितने दिन की? जानें घटस्‍थापना का मुहूर्त

How many days will Shardiya Navratri last this time? Know the time of Ghatasthapana
How many days will Shardiya Navratri last this time? Know the time of Ghatasthapana
इस खबर को शेयर करें

Shardiya Navratri 2023 Date Time: अश्विन माह की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. साल में पड़ने वाली 4 नवरात्रि में अश्विन नवरात्रि ही उत्‍सव की नवरात्रि होती हैं. इन शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्तियां स्‍थापित करके 9 दिन तक मातारानी के 9 रूपों की आराधना की जाती है. साथ ही महाअष्‍टमी मनाई जाती है. कन्‍या पूजन और हवन के बाद दशहरे के दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. दशहरा पर्व भगवान राम द्वारा बुराई के प्रतीक रावण का वध करने की खुशी में मनाया जाता है. इस साल 15 अक्‍टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही हैं.

शारदीय नवरात्रि 8 दिन की होंगी या 9 दिन की?

नवरात्रि 9 दिनों की होती हैं, लेकिन कई तिथियों के घटने-बढ़ने से नवरात्रि 8 या 10 दिन की भी होती हैं. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार नवरात्रि पर तिथियों का बढ़ना शुभ होता है यानी कि 9 दिन या 10 दिन की नवरात्रि शुभ होती हैं. वहीं नवरात्रि पर तिथियों का घटना यानी कि 8 दिन की नवरात्रि होना अशुभ होता है. इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं, जिससे लोगों पर मां दुर्गा की भरपूर कृपा बरसेगी. 15 अक्‍टूबर से शुरू हुई नवरात्रि 23 अक्‍टूबर को समाप्‍त होंगी और 24 अक्‍टूबर को विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.

शारदीय नवरात्रि पर घटस्थापना मुहूर्त

पंचांग के अनुसार अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 की रात 11.24 मिनट पर शुरू होगी और 15-16 अक्टूबर 2023 की मध्‍यरात्रि 12.03 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 15 अक्‍टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होगा और इसी दिन घटस्‍थापना की जाएगा, अखंड ज्‍योति जलाई जाएगी. शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा को घटस्‍थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्‍टूबर की सुबह 11.44 से दोपहर 12.30 तक रहेगा.

शारदीय नवरात्रि 2023 तिथियां

शारदीय नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित हैं. हर दिन मां दुर्गा के अलग रूप की पूजा की जाती है.

15 अक्टूबर 2023 (रविवार) मां शैलपुत्री, प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना
16 अक्टूबर 2023 (सोमवार) मां ब्रह्मचारिणी, द्वितीया तिथि
17 अक्टूबर 2023 (मंगलावर) मां चंद्रघंटा, तृतीया तिथि
18 अक्टूबर 2023 (बुधवार) मां कुष्मांडा, चतुर्थी तिथि
19 अक्टूबर 2023 (गुरुवार) मां स्कंदमाता, पंचमी तिथि
20 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार) मां कात्यायनी, षष्ठी तिथि
21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) मां कालरात्रि, सप्तमी तिथि
22 अक्टूबर 2023 (रविवार) मां महागौरी, दुर्गा अष्टमी, महा अष्टमी
23 अक्टूबर 2023 (सोमवार) मां सिद्धिदात्री, महा नवमी
24 अक्टूबर 2023 (मंगलावर) मां दुर्गा विसर्जन, दशमी तिथि (दशहरा)