अभी-अभी: देश के इस मशहूर हस्ती की अचानक हुई मौत, नाम जानकर लगेगा झटका

Just now: Sudden death of this famous personality of the country, you will be shocked to know the name
Just now: Sudden death of this famous personality of the country, you will be shocked to know the name
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Ashwin Suryakant Dani passes away: चर्चित पेंट ब्रांड एशियन पेंट्स के को-फाउंडर अश्विन सूर्यकांत दानी का गुरुवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह एशियन पेंट्स लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष थे। वह दिसंबर 1998 से मार्च 2009 तक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे। बता दें कि एशियन पेंट्स 16 देशों में परिचालन वाली भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है।

बता दें कि अरबपति अश्विन दानी को एशियन पेंट्स की विरासत पिता सूर्यकांत से मिली थी। साल 1942 में दानी के पिता सूर्यकांत और तीन अन्य लोगों ने इसकी शुरुआत की थी। अश्विन दानी की पढ़ाई की बात करें तो 1966 में मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की। इसके बाद, वह एक्रोन विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए।

Just now: Sudden death of this famous personality of the country, you will be shocked to know the name
Just now: Sudden death of this famous personality of the country, you will be shocked to know the name

कब जुड़े कंपनी से : दानी ने अपनी पहली नौकरी में डेट्रॉइट में एक केमिस्ट के रूप में काम किया। इसके बाद में साल 1968 में वह अपने पारिवारिक व्यवसाय, एशियन पेंट्स में शामिल हो गए। साल 1997 में एशियन पेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बन गए। दानी के नेतृत्व में एशियन पेंट्स ने विश्व स्तर पर अपने परिचालन का विस्तार किया और दुनिया की अग्रणी पेंट कंपनियों में से एक बन गई। अनुसंधान एवं विकास निदेशक के तौर पर दानी ने रिसर्च में भारी निवेश किया, जिसने कंपनी की प्रगति में अहम भूमिका निभाई। आज, एशियन पेंट्स भारत में सबसे बड़ी पेंट कंपनी है। वहीं, एशिया में तीसरी बड़ी और वैश्विक स्तर पर नौवीं सबसे बड़ी कंपनी है।

कितनी है दौलत: अश्विन दानी ने इना से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। दानी के बेटे मालव भी कंपनी के बोर्ड के सदस्य हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक दानी की दौलत 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।