बिहार में आगबबूला SP ने पूरे थाने को किया सस्पेंड, CM के साथ कसम खाकर थाने से ही चला रहे थे शराब की ‘दुकान’

इस खबर को शेयर करें

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में थाने से शराब बिक्री का एक मामला सामने आया था. इसमें एक सिपाही शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार हुआ था. अब उसी मामले में SP ने थाना प्रभारी समेत 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है

दरअसल, गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि समस्तीपुर जीआरपी थाने में पदस्थापित सिपाही की ओर से अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान में बैरक से तलाशी के दौरान सिपाही के पास से करीब 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके बाद सिपाही जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने जीआरपी थानाध्यक्ष एनके सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. थाना प्रभारी पर थाने के साथ ही अपने सहकर्मी पर नियंत्रण नहीं रखने का आरोप है. इधर पुलिस टीम ने कमरे में रहने वाले सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,

मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक (रेल) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिपाही के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मियों को SP द्वारा निलंबित किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सुधार अभियान पर निकले हैं, वहीं जिनके जिम्मे शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वही शराब तस्करी में लिप्त पाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.