हरियाणा में 30-35 युवकों ने कॉलेज जा रहे 6 छात्रों को पीटा; बस के शीशे तोड़े

In Haryana, 30-35 youths beat up 6 college going students; break the glass of the bus
In Haryana, 30-35 youths beat up 6 college going students; break the glass of the bus
इस खबर को शेयर करें

फतेहाबाद: रतिया के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल दो युवक। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कुणाल में शनिवार सुबह काफी संख्या में युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर रोडवेज बस में सवार युवकों पर हमला कर दिया। युवकों पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला किया गया। बस के शीशे भी तोड़ दिए। घायलों को रतिया के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इसमें आधा दर्जन के क़रीब छात्र घायल हैं, इनमें से 4 को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कटी कॉलेज आ रहे थेरतिया में भर्ती छात्रों नवीन,मनोज, मनीष ने बताया कि वे भूना क्षेत्र के रहने वाले हैं और रतिया के केटी कॉलेज में पढ़ते हैं। वह आज बस में सवार होकर कॉलेज के लिए चले थे। कुणाल नहर के ऊपर करीब 30-35 युवक खड़े थे। उनके हाथों में लाठी-डंडे और रॉड थे। युवकों ने बस को जबरन रुकवाया और बस के शीशे भी तोड़ डाले।कॉलेज में हुई थी कहासुनीइसके बाद बस में सवार दूसरे उन पर उनसे मारपीट शुरू कर दी। घायलों ने बताया कि गत दिवस कॉलेज में किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। उनका कहना है कि इसी मामले में रंजिश के चलते आज बस को रुकवा कर उन पर हमला किया गया।छात्रों के बयान पर होगी कार्रवाईDSP जुगलकिशोर का कहना है कि मामले की सूचना हमारे पास आयी थी इस मामले में अस्पताल में एडमिट छात्रों के बयान लिए जाएंगे उसके बाद बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।