मुजफ्फरनगर में कांवडियों ने शिवचौक पर किया जलाभिषेक

In Muzaffarnagar, Kanwaris performed Jalabhishek at Shiv Chowk
In Muzaffarnagar, Kanwaris performed Jalabhishek at Shiv Chowk
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि के लिए जिलेभर में शिवालय सजाए गए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जिले से कांवड़िए गुजरे। डाक कांवड़ियों की देर रात तक भागम भाग रही। शहर के शिव चौक पर दूर-दूराज के कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।

हरिद्वार से कांवड़िएं गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़े। सोमवार को दिनभर दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा समेत आसपास के जिलों के कांवड़िएं शहर के रुड़की रोड से गुजरे। इस दौरान डाक कांवड़ियों की धूम रही। शामली और बुढ़ाना रोड पर कई जगह कांवड़ सेवा शिविर भी लगाए गए हैं।

मंगलवार को महाशिवरात्रि के लिए जिले के प्रमुख शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मीरापुर क्षेत्र के संभलहेड़ा मंदिर, शहर के शिव चौक, सांझक गांव स्थित मंदिर, कपूरगढ़ और चिरौली गांव के शिव मंदिर पर सजावट की गई।