उत्तराखंड में जिस पर पार्किंग नहीं वो नहीं खरीद सकता कार, पुलिस का बना यह प्लान

In Uttarakhand, on which there is no parking, he cannot buy a car, this plan made by the police
In Uttarakhand, on which there is no parking, he cannot buy a car, this plan made by the police
इस खबर को शेयर करें

पिथौरागढ़: जो लोग कार खरीदने को सपना देख रहे हैं तो उन्हें जोर का झटका धीरे से लगने वाला है। पिथौरागढ़ नगर में रहने वाले लोग अगर कार लेने का सपना देख रहे हैं तो बगैर अपनी पार्किंग सुविधा के वह वाहन नहीं खरीद सकते। पिथौरागढ़ पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान तो कुछ ऐसा ही कहता है।

शहर के कई इलाकों में नजदीक में पार्किंग हैं नहीं, सड़क किनारे वाहन पार्क कर नहीं कर सकते। भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि लोग घर के पास खाली भूमि पर पार्किंग नहीं बना सकते हैं। बीती नौ फरवरी से पुलिस ने शहर में सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर रोक लगाई हुई है। पुलिस का यह नियम रात में भी लागू रहता है।

ऐसे में लोगों के लिए वाहन पार्किंग करना सिरदर्द बना है। यह प्लान उन लोगों को भी परेशान कर रहा है,जो कार लेना चाहते हैं। नगर में लोगों के लिए घर-घर पार्किंग बनाना असंभव है। यहां मुख्य सड़कों से दूर रहने वाले लोगों के लिए आवाजाही करने के लिए गलियां ही एकमात्र विकल्प है। कई इलाकें तो ऐसे हैं जहां लोगों के लिए पैदल आवाजाही करने के लिए भी जगह कम पड़ रही है।