IND vs SA: टीम इंडिया में फिर फ्लॉप हुआ IPL का ये हीरो, दिग्गज ने उठाया बड़ा सवाल

IND vs SA: This hero of IPL flopped again in Team India, veteran raised a big question
IND vs SA: This hero of IPL flopped again in Team India, veteran raised a big question
इस खबर को शेयर करें

IND vs SA T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. पहले मैच में टीम इंडिया का एक तेज गेंदबाज फिर फ्लॉप रहा. ये खिलाड़ी आईपीएल में काफी कामयाब रहता है. इस खिलाड़ी के खेल पर एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सवाल उठाए हैं.

इस खिलाड़ी के खेल पर उठे सवाल
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में आईपीएल के हीरो आवेश खान (Avesh Khan) को शामिल किया था. आवेश खान के लिए आईपीएल के पिछले 2 साल काफी शानदार रहे हैं, लेकिन वे टीम इंडिया में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. आवेश के खेल पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि आवेश का लक्ष्य केवल IPL में खेलना नहीं होना चाहिए.

टी20 वर्ल्ड कप पर दे ध्यान
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान गौतम गंभीर से आवेश खान पर कहा,’आवेश खान के पास बहुत प्रतिभा है, उनके पास गति है, मुश्किल ओवरों को फेंकने के लिए एक बड़ा दिल है. लेकिन मैं उन्हें हर मैच में और बेहतर होते देखना चाहता हूं. वे एक युवा गेंदबाज हैं, उनका लक्ष्य केवल आईपीएल नहीं होना चाहिए, टी20 वर्ल्ड कप आगे आ रहा है. उनके पास वह रवैया है जो एक तेज गेंदबाज के पास होना चाहिए.’

टीम इंडिया में मिले 3 मौके
आवेश खान (Avesh Khan) को अभी तक टीम इंडिया में 3 मैच खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में उन्होंने 8.33 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और केवल 2 विकेट ही हासिल किए हैं. अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. वहीं आवेश खान ने IPL 2022 में 13 मैच खेलते हुए 18 विकेट झटके थे और 8.72 की इकॉनमी रेट से ही रन खर्च किए थे.