ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या होंगे कप्तान, रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इस खबर को शेयर करें

IND vs AUS T20 Series: वनडे विश्वकप 2023 के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टीम का ऐलान 21 नवंबर को कर दिया गया है, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं पहले तीन मुकाबलों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे. जबकि आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा बनने पर उपकप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे.

टीम में मिली इन खिलाड़ियों को जगह
वनडे विश्वकप में भारतीय टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी होगी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हाल ही में एशियाई खेलों में टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. जिसके हिस्सा रहे कई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे. ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को जगह मिली है. जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल है. वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

23 नवंबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर से हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 26 नवंबर, तीसरा टी20 28 नवंबर, चौथा टी20 1 दिसंबर को होगा. दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप (Jio Cinema) पर देख पाएंगे.