बिहार में अंधाधुंध फायरिंग, 4 को लगी गोलियां, एक मौत; बाइक से थे हमलावर

Indiscriminate firing in Bihar, 4 shot, one dead; The attackers were on bikes
Indiscriminate firing in Bihar, 4 shot, one dead; The attackers were on bikes
इस खबर को शेयर करें

मधेपुरा: मधेपुरा के ग्वालपाड़ा बाजार में बुधवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना बुधवार रात करीब पौने 9 बजे हुई। मृतक की पहचान ग्वालपाड़ा निवासी सियाराम गुप्ता (75) के रूप में हुई है। मधेपुरा में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान था और उसके अगले दिन सुरक्षाबलों की वापसी के बाद यह घटना हुई है। चुनाव आमतौर पर शांत रहा, लेकिन माना जा रहा है कि इस घटना का चुनाव से कहीं-न-कहीं जुड़ाव है। यह मतदान को लेकर गुस्सा है या मनमानी से की गई फायरिंग, पुलिस अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।

“मैं तो छिप गया, जो सामने दिखे- गोली मारता गया”
जनता मेडिकल दुकान के मालिक और घटना के समय वहां मौजूद अशोक कुमार साह ने बताया कि बुधवार की रात करीब पौने 9 बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश बिहारीगंज की तरफ से उनके दुकान के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने लगभग 10 राउंड फायरिंग की। उन्होंने नीचे दुकान के काउंटर में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। उनके दुकान के स्टाफ रोहित ने डर से भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश आगे बढ़ गए और घर के आगे खाना खाकर टहल रहे सियाराम गुप्ता को कंधा के नीचे सीने के ऊपर गोली मार दी। फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर भूजा दुकानदार रामप्रवेश ठाकुर को दाएं बांह में गोली मार दी। अंधाधुंध फायरिंग होने से बाजार में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

एक गंभीर युवक पटना रेफर किया गया
घायलों में ग्वालपाड़ा वार्ड छह निवासी रामप्रवेश ठाकुर (26) और रोहित मुखिया (28) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी घायलों को ग्वालपाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही सियाराम गुप्ता की मौत हो गई थी। रामप्रवेश ठाकुर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं रोहित मुखिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।