यूपी में 4 दिनों तक कई जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

Alert of storm, rain and lightning in many districts of UP for 4 days
Alert of storm, rain and lightning in many districts of UP for 4 days
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिवर्तन के कारण यूपी में नम हवाएं चल रहीं हैं. बुधवार को ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पिछले दिनों पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इससे दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा गया था. लोग गर्मी से परेशान हो उठे थे. पिछले दो दिनों से मौसम में आए बदलाव ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विज्ञान विभाग ने 12 मई तक मौसम के ऐसे बने रहने की संभावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रहेगी, हल्की बारिश भी हो सकती है. बुधवार को लखनऊ, कानपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे.

इन जिलों में आंधी व बिजली गिरने की चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई एवं आसपास इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी आने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान गोरखपुर जिले में 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्की बारिश होने व तेज रफ्तार हवाओं के चलने, बादलों की आवाजाही से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

12 मई तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा.
12 मई तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा. (Photo credit; ETV Bharat)
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. तेज हवा भी चलेगी. अधिकतम तापमान में मामूली राहत मिलेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.