30 लोगों की कुल आबादी वाला यह है दुनिया का सबसे छोटा देश, जानें मुद्रा, भाषा और साक्षरता

It is the smallest country in the world with a total population of 30 people, know currency, language and literacy
It is the smallest country in the world with a total population of 30 people, know currency, language and literacy
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली. Smallest Country in the World: वर्ल्‍ड पॉपु‍लेशन डे के मौके पर UN ने अपनी पॉपुलेशन रिपोर्ट में बताया कि दुनिया की आबादी 8 बिलियन पहुंचने के करीब है. इस रिपोर्ट में यह भी अनुमान बताया गया है कि अगले वर्ष 2023 तक भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा. हालांकि, दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जो कम जनसंख्‍या से जूझ रहे हैं. बुल्‍गारिया, लिथुआनिया समेत कई देश पॉपुलेशन डिक्‍लाइन का भी सामना कर रहे हैं. बहरहाल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस देश या माइक्रोनेशन के बारे में, जो क्षेत्रफल और आबादी की दृष्टि से दुनिया का सबसे छोटा देश है.

क्‍या होता है माइक्रोनेशन
हम जिस देश की बात करने जा रहे हैं वो एक माइक्रो देश है. माइक्रो देश वे देश कहलाते हैं जो बहुत छोटे होते हैं इनको UNO भी देश के रूप में मान्यता नहीं देता. इसी तरह का एक राष्ट्र अमेरिका के नेवादा राज्य में है, जिसे लोग ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’ के नाम से जानते हैं. ये विश्व में किसी भी राज्य की सीमाओं के भीतर अकेला एक संप्रभु देश है. इसे मोलोसिया गणराज्य के रूप में जाना जाता है और इसमें वह सब कुछ है जिसकी आप एक राष्ट्र से अपेक्षा करते हैं.

बेहद छोटा है रिपब्लिक ऑफ मोलोशिया
मोलोसिया दो एकड़ से भी कम भूमि को कवर करता है. यह नेवादा के डेटन स्थित कार्सन नदी के किनारे बसा हुआ है. देश की स्‍थापना 1977 में हुई थी और इसे मूल रूप से ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वल्डस्टीन कहा जाता था. इसका नाम 1998 में लगभग 20 साल बाद किंगडम ऑफ मोलोसिया कर दिया गया.

कौन हैं मोलोसिया के शासक
मोलोसिया के शासक हैं केविन बॉग, जिन्होंने अपने एक दोस्त के साथ इस राष्ट्र की स्थापना की थी. बॉग को विभिन्न आयोजनों में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते देखा जा सकता है. मोलोसिया गणराज्य में फ्रेंडशिप गेटवे, बैंक ऑफ किकैसिया और मोलोसियन सरकारी ऑफिस मौजूद हैं. विजिटर्स मोलोसिया का दौरा कर सकते हैं मगर उसके लिए पहले वेबसाइट पर उपलब्‍धता चेक करनी होगी.

भाषा, करेंसी और आबादी
मोलोसिया की मुद्रा वैलोरा है. यहां की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है. हालांकि, लोग एस्पेरांतो और स्पेनिश में भी बातचीत करते हैं. देश की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, देश की कुल जनसंख्‍या 30 व्‍यक्ति है. इसके अलावा 4 कुत्‍ते भी देश में रहते हैं. देश की कुल साक्षरता 75 प्रतिशत है.

आधिकारिक तौर पर ये है सबसे छोटा देश
चुकी रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया को अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है. इस कारण से आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है और यहां की जनसंख्या 800 है.