जय भीम, जय मीम और जय फलस्तीन, शपथ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने लगाए नारे

Jai Bhim, Jai Mim and Jai Palestine, Asaduddin Owaisi raised slogans after oath
Jai Bhim, Jai Mim and Jai Palestine, Asaduddin Owaisi raised slogans after oath
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बतौर सांसद शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फलस्तीन का नारा लगाया। ओवैसी ने शपथ उर्दू में ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को 338087 मतों से हराया है।

जो बोलना था… बोल दिया
संसद के बाहर ओवैसी ने अपने नारों पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फलस्तीन बोला है। ओवैसी ने कहा कि यह कैसे संविधान के खिलाफ है। पहले भी लोगों ने क्या-क्या नहीं बोला है… पहले वह भी सुना जाए। ओवैसी ने कहा कि जो बोलना था वो बोल दिया है… अब क्या।ओवैसी ने कहा जय फलस्तीन बोलने की वजह मजलूम आवाज है। महात्मा गांधी ने फलस्तीन के बारे में क्या कहा था। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने ओवैसी के नारों पर आपत्ति जताई है।