अभी-अभी: यूपी के लिए बुरी खबर, 100 रुपये पर पहुंचा पेट्रोल, जाने ताजा कीमत

Just now: Bad news for UP, petrol reached Rs 100, know the latest price
Just now: Bad news for UP, petrol reached Rs 100, know the latest price
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार से शुरु हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी इस मंंगलवार को भी जारी रही। सात दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर छठवीं बार हुइ बढोतरी से आम आदमी की जेब पर महंगाई की सीधी मार पड़ रही है। सात दिनों में कुल 4 रुपए 10 पैसे कीमत बढ़ चुकी है। प‍िछले मंगलवार से दाम बढ़ाने का सिलसिला शुरु हुआ था। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत 80- 80 पैसे बढ़ा दी है। पूरे प्रदेश में नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है।

आज सुबह से लागू हो गई हैं नई कीमतें : बरेली में पेट्रोल का दाम मंगलवार को 100 का आंकड़ा पार गया है। जिसके बाद पेट्रोल का दाम 100.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आज पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जबकि डीजल का दाम 71 पैसे बढ़ा है। जिसके बाद डीजल का दाम भी 91.71 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल व डीजल के दामों में करीब पांच रूपये से अधिक की वृद्धि हुई है।

आगरा में अब पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 91.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच अब अंतर 10 रुपये से भी कम रह गया है। इसका सीधा असर अब बाजार में महंगाई के रूप में देखने को मिल रहा है।

गोरखपुर में स्पीड पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर 101.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतों में भी बढोतरी जारी है। आज पेट्रोल 100.3 रूपय और डीजल 91.85 रूपय हो गया है।

अलीगढ़ में मंगलवार को को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमश: 80 व 71 पैसे की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 100.22 रुपये हो गई, जबकि सोमवार को पेट्रोल की कीमत 99.42 थी। डीजल की कीमत मंगलवार को 91.74 तक जा पहुंची जबकि सोमवार को इसकी कीमत 91.03 थी।

मंगलवार से शुरु हुई थी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी : वाराणसी में सोमवार को पेट्रोल 96.11 रुपये प्रति लीटर था यह मंगलवार को बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसी प्रकार डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर से 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

एक प्रकार से पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। गोरखपुर में भारत पेट्रोलियम के पंपों पर अब पेट्रोल प्रति लीटर 96.14 रुपये में मिल था। इससे पहले पेट्रोल 95.34 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा था। इसी तरह डीजल 87.67 रुपये में मिला था।

पहले डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। स्पीड पेट्रोल की कीमतों में भी प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। पहले स्पीड पेट्रोल 98.03 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा था। मंगलवार को इसकी कीमत 98.83 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

आप भी जान सकते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट: आम व्‍यक्ति भी पेट्रोल-डीजल के रेट को प्रतिदिन जान सकता है। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती हैं। आप मोबाइल पर घर बैठे रेट जान सकते हैं।

इसके लिए आपको मोबाइल पर आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड डालना होगा। इसके बाद 9224992249 नंबर पर संदेश भेजना होगा। शहर के कोड के लिए आपको परेशान नहीं होना है, क्‍योंकि शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। संदेश भेजने के बाद आप पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव जान सकेंगे।