अभी अभीः सैन्य ठिकानों के पास भीषण आतंकी हमला, बम विस्फोट में 10 की मौत, कई घर तबाह

Just now: Fierce terrorist attack near military bases, 10 killed in bomb blast, many houses destroyed
Just now: Fierce terrorist attack near military bases, 10 killed in bomb blast, many houses destroyed
इस खबर को शेयर करें

बमाकोः मध्य माली में एक सैन्य ठिकाने के पास शनिवार को हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। माली की सेना ने यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल सोलेमेन डेम्बेले ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मोप्ती क्षेत्र के सेवरे शहर में एक सैन्य शिविर के पास एक कार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई घर तबाह हो गए और कई लोग मारे गए।

उन्होंने बताया कि इस सैन्य ठिकाने को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन यह इस साल का सबसे बड़ा हमला है। सेवरे के लोगों ने कहा कि वे मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज धमाका सुना। इलाके के एक ग्रामीण ओस्मान डायलो ने कहा, “हमने गोलियों की आवाज सुनी। वहां पूरी तरह से भ्रम की स्थिति थी।”

वहीं, एक अन्य घटना में माली की राजधानी बमाको में शनिवार को एक अभियान से लौटते वक्त एक सैन्य हेलीकॉप्टर रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं। सेना ने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है।