अभी अभी: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जान ले वरना…

Just now: Himachal government issued advisory amid increasing cases of Corona, take your life or else...
Just now: Himachal government issued advisory amid increasing cases of Corona, take your life or else...
इस खबर को शेयर करें

ovid-19 Guideline: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले सामने आये हैं. इन नये मामलों के बाद अब देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है. बता दें पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. बढ़ते हुए इन्हीं मामलों के बीच आज हिमाचल सरकार ने राज्य की जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में उन्होंने जनता से मास्क पहनने और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है.अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 23,091 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

मास्क पहनने और दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. राज्य सरकार की ओर से आज एक बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री सुक्खू ने कल भारत में महामारी के दौरान और उसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हिमाचल प्रदेश के विधायकों की भूमिका को मजबूत करना विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और समाज को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. इस सम्मेलन का आयोजन जनसंख्या और विकास पर सांसदों का भारतीय संघ (आईएपीपीडी) द्वारा किया गया था.

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार ला रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को विशेष चिकित्सा देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार ला रही है और इन सुधारों के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का समावेश किया जाएगा ताकि लोगों को उनके घर पर ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयां, उपकरण और मशीनरी की खरीद के लिए चिकित्सा सेवा निगम का भी गठन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.