अभी-अभी: राजस्थान में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जाने क्या हुआ नया रेट

Just now: Petrol diesel prices increased again in Rajasthan, know what happened to the new rate
Just now: Petrol diesel prices increased again in Rajasthan, know what happened to the new rate
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Rajasthan) का भाव सीधे आम लोगों से जुड़ा होता है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहते हैं कि उनके शहर में आज तेल के दाम क्या हैं? बात करें राजस्थान की तो सूबे के 10 से ज्यादा जिलों में पेट्रोल-डीजल के भाव ऊपर गए हैं। सबसे ज्यादा इजाफा जोधपुर में हुआ। यहां करीब 1 रुपये 52 पैसे तक रेट चढ़े हैं। वहीं बीकानेर में पेट्रोल 85 पैसे महंगा हुआ है। जयपुर में लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव राहत मिली है, रेट करीब 29 पैसे कम हुए हैं। जानिए क्या है पेट्रोल और डीजल के रेट?

जोधपुर में पेट्रोल 109 के पार पहुंचा
सबसे पहले बात जोधपुर की जहां शुक्रवार को पेट्रोल 109.86 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। श्रीगंगानगर में भाव सबसे ज्यादा है, यहां 26 पैसे रेट बढ़े हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल 112.93 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा। इसके बाद हनुमानगढ़ का रेट है, यहां गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि, यहां लोग 112.61 रुपये में पेट्रोल भरवा रहे हैं। झालावाड़ में भी पेट्रोल के रेट करीब 1.06 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। यहां भाव 110 रुपये 23 पैसे में है।

जयपुर में 29 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चुरू, दौसा समेत ज्यादातर जिलों में शुक्रवार को पेट्रोल के रेट नीचे आए हैं। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जालोर, झुंझुनूं, करौली आदि जिलों में रेट ऊपर गए हैं। राजसमंद, उदयपुर में भी भाव ऊपर गए हैं।

डीजल के क्या हैं रेट जानिए
डीजल के रेट देखें तो जोधपुर में बड़ा इजाफा आया है, यहां डीजल करीब 1.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। जोधपुर में शुक्रवार को कीमत 94.98 रुपये तक पहुंच गया है। झालावाड़ में भी भाव 98 पैसे प्रति लीटर तक चढ़ा है। जिले में भाव 95.31 रुपये है। बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, गंगानगर, जालोर, झुंझुनूं, करौली आदि जिलों में आज रेट बढ़े हैं। वहीं जिन जिलों में डीजल के रेट कम हुए हैं उनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा शामिल हैं। जयपुर में शुक्रवार को डीजल के भाव 27 पैसे कम हुए, यहां आज रेट 93.48 रुपये प्रति लीटर है।