अभी-अभी: राजस्थान के लिए सबसे बड़ी खबर, आज आधी रात से…

इस खबर को शेयर करें

भीलवाड़ा। रक्षाबंधन पर सरकार ने आधी दुनिया को रोडवेज में मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया है। महिलाएं शनिवार आधी रात से सफर कर सकेंगी। सरकार की घोषणा को देखते हुए भीलवाड़ा आगार प्रबंधन ने बीस अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। आगार के मुख्य प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि शनिवार रात बारह बजे से रविवार रात बारह बजे तक रोडवेज में महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकती है। वॉल्वो को छोड़कर रोडवेज की सभी बसों में महिलाएं सुविधा का लाभ ले सकती है। इसके लिए बुकिंग खिड़की से जीरो राशि का टिकट लेना होगा। राजस्थान की सीमा में किसी भी जिले में महिलाएं रोडवेज में जा सकती है। भीलवाड़ा आगार में इस समय १०५ बसों का बेड़ा है। इसके अतिरिक्त भी बीस बसों की व्यवस्था की है। जिस रूट पर यात्री भार ज्यादा होगा। वहां पर अतिरिक्त बसों को रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए चालक और परिचालकों को पाबंद किया है कि वो महिलाओं से टिकट की राशि नहीं लेवें।