मुजफ्फरनगर में जाम में फंसे कपिल देव, स्कूटी पर निकले, बोलेः बदलना होगा ट्रैफिक प्लान

Kapil Dev stuck in a jam in Muzaffarnagar, came out on scooty, said: Traffic plan has to be changed
Kapil Dev stuck in a jam in Muzaffarnagar, came out on scooty, said: Traffic plan has to be changed
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सड़क जाम एक आम समस्या है। बाजार के अतिक्रमण से लेकर सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन समस्या और बढ़ा देते हैं। ऐसे में सोमवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी इस जाम में फंसे। उनके गार्ड ने बामुश्किल गाड़ी तो निकलवा ली, लेकिन राज्यमंत्री स्कूटी पर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले। व्यस्त बाजारों में घूमने के बाद उन्होंने कहा कि शहर का नया ट्रैफिक प्लान तैयार कराया जाएगा। ताकि लोगों का सड़कों पर चलना आसान हो सके।

सोमवार को शहर से गुजरते हुए राज्य मंत्री कपिल देव जब अंसारी रोड पर लगे जाम में फंस गए। उनका गनर जाम खुलवाता रहा। इसके बाद राज्यमंत्री एक व्यापारी नेता के साथ स्कूटी पर सवार हो गए। उन्होंने व्यापारी नेताओं को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने मालवीय चौक पर भोपा पुल की साइड से अंसारी रोड की तरफ आने वाले वाहनों के लिए बैरिकेडिंग कर पाबंदी लगा दी है। इसके कारण अब वाहन चालकों को मालवीय प्रतिमा का चक्कर काटकर अंसारी रोड आना पड़ रहा है। ऐसे ही, शहर में कई स्थानों पर भी बैरिकेडिंग लगाकर यातायात पर पाबंदी लगाने का काम किया है। जिसका व्यापारियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है।