जानें टिविटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #योगी_की_भाषा_सड़कछाप, जमकर तू-तडाक

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। सीएम योगी द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ’अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। वही इस मामले को लेकर टिविटर पर भी घमासान मचा हुआ है। दोनों पार्टियों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ #योगी_की_भाषा_सड़कछाप टेक्ट और वीडियो पोस्ट करके गुस्सा निकाल रहे है।

दरअसल, पंचायत आजतक कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार किया था. सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बा जान तो कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.

उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए. हमारा आपका झगड़ा मुद्दों को लेकर हो सकता है. अगर वो मेरे पिता जी के लिए कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके पिताजी के बारे में बहुत कुछ कह दूंगा. इसलिए मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संतुलन रखें.

यहां देंखे कुछ टिविट