हरियाणा पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: आज थम जाएगा चुनावी शोर, कल से डोर टू डोर

Last phase of Haryana Panchayat elections: Election noise will stop today, door to door from tomorrow
Last phase of Haryana Panchayat elections: Election noise will stop today, door to door from tomorrow
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की सोमवार 22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए वोटिंग शुरू होगी। चुनाव प्रचार का शोर आज चारों जिलों में थम जाएगा। कल से प्रत्याशी डोर टू डोर ही चुनाव प्रचार कर पाएंगे। स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से भी वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी होने की बात कही जा रही है।

चार जिलों में 11,928 सीटें
हिसार, फतेहाबाद, पलवल और फरीदाबाद जिलों में तीसरे और अंतिम चरण के पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। चारों जिलों में जिला परिषद, ब्लॉक समिति के लिए 22 नवंबर को और सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। इन जिलों में कुल 11,928 सीटें हैं। जिनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 पद हैं।

781 हाइपर सेंसिटिव बूथ
इन चारों जिलों में 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं। नियमों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है।

महिलाओं के लिए 19 सीटें आरक्षित
जिला परिषद की कुल 78 सीटों हैं, इनमें फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें से कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद 6, हिसार 7 और पलवल में 4 सीटें हैं। इसके अलावा, चारों जिलों में कुल 7 सीटें BC-A वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।