Lip से भी होती है लोगों की पहचान, ऐसे जानें अपने लव पार्टनर के दिल का राज

इस खबर को शेयर करें

मुस्कान बिखेरने वाले आपके होंठ सिर्फ आपकी सुंदरता को ही नहीं बढ़ाते बल्कि आपके गुण, स्वभाव और आपकी तमाम आदतों आदि का भी खुलासा करते हैं. होठों के जरिए अपने लव पार्टनर के दिल का राज जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

दुनिया शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कि खुद का या फिर किसी अपने का भविष्य न जानना चाहता हो. लोगों के भविष्य और उनके गुण, स्वभाव एवं कमियों आदि के बारे में जानने के लिए हमारें यहां कई विधा हैं, जिनमें सामुद्रिक शास्त्र का अपना एक अलग महत्व है. सामुद्रिक शास्त्र की मदद से हम किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंगों के माध्यम से उसकी अच्छी-बुरी आदतों आदि के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं, तो फिर आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं आपके लव पार्टनर के होंठ…

छोटे होंठ – छोटे होंठ वाले लोग अक्सर अंतर्मुखी पाए जाते हैं. ये अपने दिल की बात किसी के सामने बहुत सोच-समझकर रखते हैं. ये किसी भी काम को जल्दबाजी में करने की बजाय बहुत धीरे-धीरे करते हैं. छोठे होंठ वाली लड़कियां जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं करती हैं. ये बहुत सोच-समझकर अपने पैसे खर्च करती हैं. ये बहुत संवेदनशील होती हैं और ये हमेशा सही मौका देखकर ही अपनी बात रखती हैं.

मोटे होंठ – मोठे होंठ वाले व्यक्ति अक्सर प्रकृति प्रेमी होते हैं. सुंदरता और साफ-सफाई इनकी कमजोरी होती है. इनके बातचीत करने का तरीका बहुत आकर्षक होता है. मोटे होंठ वाली लड़कियां जितनी तेजी से किसी भी चीज के प्रति आकर्षित होती हैं, उतनी ही तेजी से उनका उस चीज से मोह भंग होता है. कम समय में अधिक चाह को पूरा करने के लिए अक्सर ये खूब परिश्रम करते हैं.

बड़े होंठ – जिन लोगों के होंठ बड़े होते हैं वे अक्सर बहुत चालाक पाए जाते हैं. बड़े और चौड़े होंठ वाले चाहे लड़के हों या फिर लड़कियां इन्हें दिखावा करना खूब आता है. ये लोग अक्सर दूसरों से आदर और सम्मान पाने को भूखे रहते हैं. चौड़े होंठ वाली लड़कियां दूसरों के दिल की बात को आसानी से उगलवा लेती हैं. इन्हें एक साथ कई काम करना खूब भाता है.

लाल होंठ – जिन लोगों के होंठ लाल रंग के होते हैं वे अत्यंत सुंदर एवं बुद्धिमान होते हैं. ऐसे होंठ उस व्यक्ति के राजयोग को दर्शाते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कम मेहनत में ही ज्यादा सुख नसीब होता है. लाल रंग के होंठ वाली स्त्री सुन्दर एंव बुद्धिमान पुत्रो को जन्म देने वाली होती है. ऐसी स्त्रियां अपने घर को बहुत बेहतर तरीके से संभालती हैं.

प्याजी होंठ – जिन लोगों के होंठ प्याजी रंग के होते हैं, उनका जीवन अक्सर संघर्षपूर्ण होता है. उन्हें जीवन में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है. ऐसे लोग जीवन भर कुछ न कुछ नया सीखते हैं और अपने ज्ञान के बल पर ही अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं. प्याजी होंठों वाली लड़कियां समय के साथ चलना खूब आता है. ये खुद को हर हालात में आसानी से ढाल लेती हैं.

गुलाबी होंठ – जिन लोगों के होंठ गुलाबी रंग के होते है उनका जीवन काफी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण रहती है. ऐसे लोग हमेशा भाग्य से ज्यादा अपनी मेहनत और कर्म पर विश्वास करते हैं. गुलाबी होंठ वाली लड़कियां चीजों को बहुत तेजी से सीखती हैं और अपनी तकलीफों को कभी भी दूसरों के सामने जाहिर नहीं होने देती हैं.

काले होंठ – ऐसे होंठ वाले अक्सर बहुत मेहनती और अपना काम बहुत ईमानदारी से करने वाले होते हैं. ऐसे लोगों को कम उम्र में ही बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है और इनके जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा रहता है. अमूमन ऐसी लड़कियां पढ़ने लिखने में बहुत अच्छी होती हैं और जिनकी जीवनसंगिनी बनती हैं, उसका पूरा साथ निभाती हैं. इनमें तार्किक क्षमता बहुत अच्छी होती है.