Lok Sabha Elections: बिहार में तीसरे चरण के लिए इलेक्शन कमीशन की तैयारी पूरी, तैनात होंगे 50 हजार अर्धसैनिक बल

Lok Sabha Elections: Election Commission's preparations for the third phase in Bihar completed, 50 thousand paramilitary forces will be deployed.
इस खबर को शेयर करें

पटना। बिहार में तीसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर करीब 50 हजार से अधिक अद्र्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बिहार में तीसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगडिय़ा में मतदान होगा। दो चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद तीसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गई। दूसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के बाद व अन्य जिलों से तीसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को पहुंचाया जा रहा है। इनमें केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल एवं बिहार सैन्य पुलिस बल (बी-सैप) के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए स्टेट नोडल पुलिस पदाधिकारी (एसएनपीओ) सह एडीजी, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर 44 हजार अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती हुई थी। 18 हजार गृह रक्षक, जिला पुलिस बल के कर्मी भी तैनात थे। आगामी चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षकों को भी तैनात किया गया है। जबकि संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर वहां सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार सभी बूथों पर हथियारबंद अद्र्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा।

तीसरे चरण का चुनावी अभियान का सोमवार से शुरू करेंगे नीतीश
नीतीश कुमार अपने तीसरे चरण के चुनावी अभियान की शुरुआत सोमवार से करेंगे। तीसरे चरण के तहत वह अपनी पहली चुनावी सभा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र स्थित बेलदौर से करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे वह गांधी उच्च विद्यालय, बेलदौर के चुनावी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र एनडीए में लोजपा के पास है। लोजपा (रामविलास) के राजेश वर्मा खगड़िया से लोजपा के उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की दूसरी चुनावी सभा मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में होनी है।