बिहार में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई बरातियों से भरी SUV; नाना-नाती की मौत, पांच घायल

Major accident in Bihar, SUV filled with wedding guests collides with truck; Grandfather and grandson died, five injured
Major accident in Bihar, SUV filled with wedding guests collides with truck; Grandfather and grandson died, five injured
इस खबर को शेयर करें

पूर्णिया: पूर्णिया में बाराती से घर लौटने के दौरान ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर पेट्रोल पंप के समीप रात 3 बजे की है। जहां बाराती से घर लौटने लौटने के दौरान तेज ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होने का कारण ट्रक ने बगैर इंडिकेटर दिए रॉन्ग साइड लिया, जिसके बाद बारातियों से भरी स्कॉर्पियो जा टकराई।

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी निवासी वरुण मंडल (50 वर्ष) और नाती दीपांकर मजूमदार (11 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में दूल्हे की दादी गीता देवी (60 वर्ष), जोया मंडल (49 वर्ष), जुली मंडल (52 वर्ष), चुटकी मंडल (31 वर्ष) समेत ड्राइवर मो. तस्लीम (31 वर्ष) शामिल है। दूल्हे के रिश्तेदार सोनू कुमार ने बताया कि कल सुमन मंडल की शादी थी। वे सभी किशनगंज जिले के बहादुरगंज के सिंहेश्वर जनता गांव से बारात लेकर पूर्णिया के जनता चौक आए थे। वे बारात से एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर वापस किशनगंज लौट रहे थे, तभी जलालगढ़ थाना की सीमा काली मंदिर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने बगैर इंडीकेटर दिए रॉन्ग साइड ले लिया। बारातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसे घटनास्थल पर ही स्कॉर्पियो में बैठे नाना-नाती की मौत हो गई।

हादसे के बाद इन्होंने डायल 112 की पुलिस और सरकारी एंबुलेंस को फोन किया। काफी इंतजार के बाद भी जब पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो स्थानीय लोगों के सहयोग से पेट्रोल पंप पर मौजूद रस्सी और ट्रैक्टर के सहारे स्कॉर्पियो को ट्रक के नीचे से निकल गया। इस दौरान पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी को गंभीर हालत में पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां घायलों में तीन की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया।