राजस्थान में कई अफसरों के तबादले, जाने कौन कहां से गया किधर

Many officers transferred in Rajasthan, know who went from where
Many officers transferred in Rajasthan, know who went from where
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS अफसरों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने बीती देर रात तबादला आदेश निकाले। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड चेयरमैन सुधांश पंत का 3 महीने बाद ही फिर से तबादला कर दिया गया है। उन्हें हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,जयपुर (HCM RIPA) का DG और ACS ट्रेनिंग,राजस्थान की पोस्ट पर लगाया गया है। इससे पहले 13 अप्रैल को जलदाय विभाग के ACS पद से उनका ट्रांसफर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में किया गया था।

विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के निशाने पर आने के बाद उन्हें हटाया गया था। जलदाय, पॉल्युशन कंट्रोल और अब HCM रीपा में ट्रांसफर के बाद सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि उनका अगला डिपार्टमेंट कौनसा होगा। ब्यूरोक्रेसी में सीनियर IAS अफसर के बार-बार तबादले की जबरदस्त चर्चाएं हैं।

IAS केके पाठक बने फायनेंस सेक्रेट्री

कृष्णकांत पाठक को ग्रामीण विकास विभाग से हटाकर फायनेंस (रेवेन्यु) डिपार्टमेंट में सेक्रेट्री की पोस्ट दी गई है। मंजू राजपाल को स्टेट मिशन डायरेक्टर लाइवलीहुड से हटाकर ग्रामीण विकास विभाग का सेक्रेट्री बनाया गया है। डॉ जोगाराम को स्वायत्त शासन विभाग (DLB) के साथ ही RUIDP का प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बना दिया गया है। कुमार पाल गौतम का तबादला RUIDP प्रोजेक्ट डायरेक्टर पोस्ट से एक्साइज डिपार्टमेंट एंड डायरेक्टर, प्रोहिबिशन ऑफ एल्कोहल,जयपुर पोस्ट पर किया गया है। करण सिंह ट्रांसफर देवस्थान डिपार्टमेंट के कमिश्नर पोस्ट से स्पेशल सेक्रेट्री, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट राजस्थान,जयपुर पोस्ट पर किया है। नम्रता वृषनी को जॉइंट CEO राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की जगह जॉइंट सेक्रेट्री, फायनेंस (टैक्स) डिपार्टमेंट,जयपुर की पोस्ट पर लगाया गया है। IAS टी.रविकांत को CMD राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और राजस्थान रिन्युएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन जयपुर के चेयरमैन के साथ ही राजस्थान पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में चेयरमैन पोस्ट का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है।

परम ज्योति DIG इंटेलीजेंस, योगेश दाधीच SOG जयपुर के SP बने

कार्मिक विभाग ने 4 IPS अफसरों के भी तबादले किए हैं। DIG होमगार्ड जयपुर परम ज्योति का तबादला DIG इंटेलीजेंस राजस्थान,जयपुर पोस्ट पर किया गया है। ACB के SP-I योगेश दाधीच को SOG जयपुर में SP लगाया गया है। RAC तीसरी बटालियन बीकानेर के कमांडेंट देवेन्द्र कुमार बिश्नोई को ACB बीकानेर में SP की पोस्टिंग दी गई है। ACB जयपुर में SP आलोक श्रीवास्तव को कोटा में ACB का SP लगाया गया है।

एमके गर्ग प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर, अरिजीत बनर्जी सम्भालेंगे एडमिनिस्ट्रेशन

प्रदेश सरकार ने 7 IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) अफसरों के भी तबादले किए हैं। मुनीश कुमार गर्ग को प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर, डवलपमेंट-वर्क प्लानिंग एंड वन बंदोबस्त,जयपुर पोस्ट पर लगाया गया है। अरिजीत बनर्जी को प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर एडमिनिस्ट्रेशन, जयपुर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएफबीपी-2, जयपुर पोस्ट पर लगाया गया है। महेश चन्द गुप्ता को फॉरेस्ट कंजर्वेटर, मॉनिटरिंग एंड इवेल्युएशन पोस्ट पर ट्रांसफर किया गया है। सुनील को डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर, अजमेर पोस्ट पर भेजा गया है। महेन्द्र कुमार शर्मा को डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी प्रोजेक्ट-2 पोस्ट पर लगाया गया है। रवि कुमार मीणा को डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर,भरतपुर और पी. बालामुरूगन को असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर एंड प्रोविजनल असिस्टेंट, डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर, वन्यजीव, चिड़ियाघर,जयपुर पोस्ट पर लगाया गया है।