हरिद्वार में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक, सुरक्षा को लेकर जरूरी बिंदुओं पर बनी सहमति

Meeting on upcoming Kanwar Yatra in Haridwar, agreement made on ID card and other important points regarding security
Meeting on upcoming Kanwar Yatra in Haridwar, agreement made on ID card and other important points regarding security
इस खबर को शेयर करें

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर है। यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय से लेकर शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। इस बीच तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने हरिद्वार में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी और जिलों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा 2023 से पहले राज्यों के बीच तैयारी और समन्वय के लिए आज पड़ोसी राज्यों सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। यह सिफारिश की जाएगी कि कांवड़ यात्री यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड अपने साथ रखें।

आईजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल ने कहा कि हमने राज्य में कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों की 10 कंपनियों का अनुरोध किया है। इससे पहले इंटर स्टेट मीटिंग में राज्यों के बीच समन्वय को लेकर भी रणनीति बनाई जा चुकी है। जिसमें आईडी कार्ड और सुरक्षा को लेकर अन्य जरूरी बिंदुओं पर सहमति बनी।