मानसून की दस्तक के साथ उत्तराखंड में झमाझम बारिश, मौसम पूर्वानुमान में IMD अलर्ट

Heavy rain in Uttarakhand with the knock of monsoon, IMD alert in weather forecast
Heavy rain in Uttarakhand with the knock of monsoon, IMD alert in weather forecast
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं बारिश से आफत भी आ रही है। मानसून के दस्तक से कई जिलों में रातभर से बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी का अलर्ट जारी किया गया है। चार धाम यात्रा में मुश्किलें पैदा हो गई है। वहीं देहरादून समेत कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार का कुछ हिस्सा मानसून से अभी अछूता है। जो शाम तक कवर करने की संभावना है वही 30 जून तक प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश की संभावना है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल में भारी बारिश की आशंका है।

सभी जिलों और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मुताबिक रविवार तड़के से ही झमाझम बारिश जारी है। मूसलाधार बारिश में ऋषिकेश की सड़कें दरिया बन गई हैं। वाहनों के साथ ही पैदल आवागमन करने वाले लोगों को सड़कें जलमग्न होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। त्रिवेणी घाट पर मेहमानों के स्वागत और गंगा आरती के लिए किए गए इंतजामों पर भी इसका असर दिखा। मेहमानों के आवागमन रूट की कई दुकानों के नामों से जुड़े फ्लेक्स त्रिवेणी घाट पर बहते दिखे। झमाझम बारिश से गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। सहायक नदियों चंद्रभागा और सौंग में भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।