‘हिटमैन’ के सामने थर-थर कांपे मिचेल स्‍टार्क, रोहित शर्मा ने जमकर की कुटाई

Mitchell Starc trembled in front of 'Hitman', Rohit Sharma thrashed him badly
Mitchell Starc trembled in front of 'Hitman', Rohit Sharma thrashed him badly
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से हो रहा है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रह इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में विराट कोहली पवेलियन लौट गए। फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला।

इसके बाद कंगारू टीम की ओर से मिचेल स्‍टार्क ने पहला ओवर किया। इस ओवर में रोहित शर्मा का कहर देखने को मिला। कंगारू गेंदबाज को आड़े हाथों लिया और इस ओवर में 29 रन कूट दिए। इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने 4 छक्‍के और 1 चौका लगाया। रो‍हित ने 19 गेंदें पर अर्धशतक लगाया। टी20 इंटरनेशनल में यह रोहित शर्मा का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही रोहित टी20 विश्‍व कप में तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 में 12 गेंदों पर और 2021 में केएल राहुल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय

युवराज बनाम इंग्लैंड (2007)- 12 गेंद

केएल राहुल बनाम स्‍कॉटलैंड (2021)- 18 गेंद

रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (2024)- 19 गेंद

युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया (2007)- 20 गेंद

सूर्यकुमार यादव बनाम जिम्‍बाब्‍वे (2022)- 23 गेंद

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्‍के लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।