छत्तीसगढ़ में जीतने वाले विधायक सीधे जाएंगे PCC, कांग्रेस पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

MLAs who win in Chhattisgarh will go straight to PCC, Congress party took a big decision
MLAs who win in Chhattisgarh will go straight to PCC, Congress party took a big decision
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ में जीतने वाले पार्टी के सभी विधायक सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में मतदान का दौर खत्म होने और एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद अब सब की नजर मतगणना पर है। 3 दिसंबर रविवार को मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। हालांकि मिजोरम की मतगणना भी पहले रविवार को ही होने वाली थी, लेकिन उसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। और अब वहां की जनगणना सोमवार को होगी। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दावे कर रहे हैं। सभी दल खुद की जीत और सत्ता में आने के प्रति अपने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कर रहे हैं। इस बार के एग्जिट पोल के नतीजे भी कहीं बीजेपी की सरकार बनवा रहे हैं तो कहीं कांग्रेस को फिर सत्ता में ला रहे हैं। इससे दोनों दलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। दूसरी तरफ तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति का दावा है कि वह फिर से सरकार बनाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, ”जनता का इंतजार खत्म होगा…लूट के लिए मशहूर राजस्थान की कांग्रेस सरकार से लोगों को मुक्ति मिलेगी…दावे और झूठे वादे उनकी पुरानी आदत है…बीजेपी सरकार बनाएगी।’ मध्य प्रदेश के मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा, “बीजेपी पूरी ताकत के साथ मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ी है। जनता का आशीर्वाद मिला है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार की नीतियों को समर्थन मिला है। हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।”