मानसून जाते-जाते फिर देगा टेंशन, नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश पर अलर्ट

Monsoon will again give tension as it goes away, alert on rain in these districts including Nainital
Monsoon will again give tension as it goes away, alert on rain in these districts including Nainital
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के तीन जिलों नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा या हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि इस मानसून सीजन में अब तक 1202.4 एमएम बारिश हुई है। राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हुई है। सामान्य समय 30 सितंबर तक रहता है। सामान्य समय तक इस बार मानसून की विदाई के आसार लग रहे हैं। उधर, सोमवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई।