मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने गठबंधन को धोया, वंदना वर्मा ने दर्ज की जीत

Muzaffarnagar-Saharanpur seat BJP washed the alliance, Vandana Verma registered victory
Muzaffarnagar-Saharanpur seat BJP washed the alliance, Vandana Verma registered victory
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में से 27 सीटों पर मतगणना जारी है. अधिकतर सीटों के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस क्रम में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर की सीट से बीजेपी की वंदना वर्मा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. प्रशासन ने यहां निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न करा ली है.

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर में कुल 96.69% फीसदी मतदान
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर की सीट पर 9 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान प्रक्रिया हुआ. इस दौरान यहां कुल 96.69% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव का परिणाम आज जारी हो चुका है. यहां से बीजेपी की

सहारनपुर मंडल के 22 केंद्रों पर हुआ था मतदान
सहारनपुर और मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के 22 केंद्रों पर मतदान हुआ. सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में शामिल सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के मतदाताओं ने मतदान किया.