मुजफ्फरनगर : मतपेटियों को लेकर कड़ा पहरा, अधिकारियों ने किया दौरा

Muzaffarnagar: Strict vigil on ballot boxes, officials visited
Muzaffarnagar: Strict vigil on ballot boxes, officials visited
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर, नगर पंचायत चरथावल एवं पुरकाजी की मतदान पेटियों को कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। बुढ़ाना, खतौली और जानसठ में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मत पेटियों की सुरक्षा को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि समस्त स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा निर्मित किया गया है। साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में एक मजिस्ट्रेट स्ट्रांग रूम की निगरानी को नियुक्त किए गए हैं। जो 24 घंटे मौजूद रहकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। किसी भी आपात स्थिति में मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह स्ट्रांग रूम की नियमित निगरानी करें। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति भी मौजूद रहे।