मुजफ्फरनगर में 5 लाख 21 हजार नये लाभार्थियों को मिली पेंशन

5 lakh 21 thousand new beneficiaries got pension in Muzaffarnagar
5 lakh 21 thousand new beneficiaries got pension in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रदेश में 5 लाख 21 हजार नये हितग्राहियों को लाभ दिया गया. वर्ष 2021-22 में जिले के 10 नये हितग्राहियों एवं कुल 43,878 हितग्राहियों को यह राशि तिमाही पेंशन हितग्राहियों को हस्तांतरित की जायेगी।

मुजफ्फरनगर जिला योजना समिति के निर्वाचन में भी विपक्ष ने बिना लड़े मानी हार

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन का वितरण एवं लाभार्थियों के साथ संचार वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही डीबीटी के माध्यम से स्थापित किया गया था। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में 5 लाख 21 हजार नये हितग्राहियों को स्वीकृत एवं 55 लाख 77 हजार (पुरानी स्वीकृति) हितग्राहियों को पेंशन राशि के माध्यम से 836.55 करोड़ प्राप्त हुए। लाभार्थियों के खातों में डीबीटी मुख्यमंत्री द्वारा स्थानांतरित किया गया। इस योजना के तहत वर्ष 2021-22 में जिले में 10 नये हितग्राहियों एवं कुल 43,878 हितग्राहियों को तिमाही पेंशन हितग्राहियों को स्थानान्तरित किया जायेगा। एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीएम चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर प्रजापति सहित पेंशनभोगियों ने भाग लिया.