मुजफ्फरनगर में टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान घर घर जाकर…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कोविड-19 से बचाव के लिए कराई जाए टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 5 मोबाइल टीम तैयार की है। इनके माध्यम से शहर व गांव में टीकाकरण से छोटे महिला पुरुष की तलाश की जा रही है। विशेष रूप से महिला वर्ग टीकाकरण से वंचित मिल रहा है।

गालिबपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. अवनीश कुमार ने बताया कि टीकाकरण से छूटे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 5 मोबाइल टीम बनाई गई है। जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में भेज कर टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई है। गांव में कुछ लोग ऐसे निकल रहे हैं।

जिन्हें अभी तक एक भी डोज नहीं लगी है। इन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर मोबाइल टीम तत्काल व्यक्ति लगाकर सर्टिफिकेट दे रही है। कुछ महिला वर्ग भी टीकाकरण से दूर मिला है। जिन्हें आशा, एएनएम के जरिए टीका लगाया जा रहा है।