महापंचायत से पहले मुजफ्फरनगर पहुंचे योगेंद्र यादव, कर दिया ये बडा ऐलान

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के कटिया गांव के जय किसान आंदोलन की किसान पंचायत में मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव ने कहा कि यह समय नस्ल और फसल को बचाने का है. किसान अपने हक की आवाज उठाएं। उन्होंने पांच सितंबर की किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।

मुजफ्फरनगर मेंं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह शुरू

मुजफ्फरनगर को सियासी रोटी बनाने के लिए जलाया गया था
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान आंदोलन को नौ महीने हो चुके हैं. सरकार के पेट में बहुत दर्द है। आंदोलन में कुछ ऐसा उठ खड़ा हुआ है कि 75 साल में पहली बार किसान को जगाकर किसान में स्वाभिमान जगाया है। इस मौके पर बुजुर्ग किसानों ने पगड़ी पहनकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर को राजनीतिक रोटी बनाने के लिए जलाया गया, हम मुजफ्फरनगर को फिर से जोड़ेंगे, जो 5 सितंबर की महापंचायत का गवाह बनेगा, जिसमें देश के किसानों ने भाग लेना शुरू कर दिया है.

मुजफ्फरनगर में किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का पुतला फूंका

मनीष भारती ने कहा कि सामाजिक आधार का ज्ञान ही आंदोलन को विश्व का मुखिया बनाता है। प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र वर्मा ने कहा कि लाभ-हानि को न देखें, यह किसान के हक की लड़ाई है. पश्चिम बंगाल से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक शाह ने कहा कि यह कंपनी राज और किसान के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. संचालन पुष्पेंद्र कुमार ने किया और अध्यक्षता रामपाल सिंह ने की। इस मौके पर कर्नल जयवीर सिंह, अशोक पंवार, अभिषेक चौधरी, ओपी छोटन आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में अंकुल भाटी, बृजपाल जिलाध्यक्ष कुलदीप, शिवकुमार, दीपक आदि का सहयोग रहा.

महापंचायत में महिला किसान भी दिखाएंगी दमखम
भाकियू की महापंचायत में पहली बार महिलाएं भी ताकत के रूप में नजर आएंगी। पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में महिलाओं के आने की उम्मीद है। बीकेयू सूत्रों के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले किसान 4 सितंबर को बड़ी संख्या में जिले में पहुंचेंगे.

मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत इतिहास की सबसे बड़ी महापंचायत होगी

युद्धस्तर पर चल रही महापंचायत की तैयारी
भारतीय किसान संघ की पंचायत को लेकर 5 सितंबर को युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। बीकेयू और रालोद कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महापंचायत पहुंचने की अपील कर रहे हैं. पहली बार महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं नजर आएंगी। बीकेयू सूत्रों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में महिलाएं पंचायत पहुंच रही हैं. पंचायत के माध्यम से महिला किसान भी दिखाएंगी अपनी ताकत

बीकेआईयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों से आने वाले किसान 4 सितंबर से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे. जिले के गुरुद्वारों में ही 50 हजार किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई जगहों पर खुली लकड़ी होगी। किसानों को भोजन की कोई समस्या नहीं होगी। भाकियू की महापंचायत में पहली बार देखने को मिलेगा कि महिला किसान भी अच्छी संख्या में हैं।

मुजफ्फरनगर में यहां ठहराये जायेंगे 50 हजार किसान, जोर-शोर से 5 सितम्बर की महापंचायत के लिये तैयारियां जारी

किसान महापंचायत में शामिल होंगे देशवाल खाप के लोग
देशवाल खाप के छोटे चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि किसान महापंचायत में खाप के लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहा है। इससे जुड़ी किसानों की समस्याओं को महापंचायत में उठाया जाएगा। देशवाल खाप किसानों की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हैं। महापंचायत में भाग लेने के लिए देशवाल खाप के गांवों में जनसंपर्क कर किसानों को कृषि कानूनों से हुए नुकसान की जानकारी दी जा रही है.