हाईवे पर नितिन गडकरी ने भगाई 170 की रफ्तार से कार, जानिए क्यों

Nitin Gadkari drove the car at the speed of 170 on the highway, know why
Nitin Gadkari drove the car at the speed of 170 on the highway, know why
इस खबर को शेयर करें

इंदौर. पीएम मोदी (PM MODI) के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश को विकास की बड़ी सौगात मिली. यहां कुल 34 सड़क परियोजनाएं शुरू की गयीं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इनका लोकार्पण और शिलान्यास किया. दिलचस्प ये रहा कि गडकरी ने इस दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस (Delhi-Mumbai Express-way) वे का स्पीड टेस्ट भी ले लिया. 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती कार में वो सवार हुए और थर्मस खोलकर बाकायदा चाय की चुस्की भी ली.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एमपी को सड़कों की सौगात देने आए थे. लगे हाथ उन्होंने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्पीड टेस्ट भी ले लिया. वो एक कार में सवार हुए और सड़क की गुणवत्ता देखने के लिए स्पीड टेस्ट किया. गाड़ी 170 किमी की रफ्तार से फर्राटे भरते हुए दौड़ी. तेज रफ्तार कार में उन्होंने थर्मस खोलकर चाय भी पी. हाईवे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा इस सड़क पर छोटे प्लेन भी उतारे जा सकते हैं. इस एक्सप्रेस वे के ज़रिए दिल्ली से मुंबई 24 के बजाए ठीक आधे समय यानि 12 घंटे में पहुंच जाएंगे.